ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने 4 साल पूरे होने पर दी प्रधानमंत्री को बधाई

नीतीश ने 4 साल पूरे होने पर दी प्रधानमंत्री को बधाई

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना, 26 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के केंद्र में चार साल पूरे होने पर केंद्र सरकार में शामिल दल जहां सरकार की उपलधियों गिना रहे हैं, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी है।

नीतीश ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार के गठन के चार साल पूरे होने पर बधाई। विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में फिलहाल राजग की सरकार है। दीगर बात है कि विधानसभा चुनाव में जद (यू), कांग्रेस और राजद महागठबंधन को जनादेश मिला था, लेकिन उन्हें लगा कि राजद से पीछा छुड़ाकर फिर से भाजपा को सत्ता में ले आने पर उनकी छवि सुधरेगी और केंद्र सरकार की कृपा भी बनी रहेगी, इसलिए जनादेश को ठुकराने में देर नहीं लगाई। अब उन पर केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का दबाव है। हाल तो यह है कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए सवा सौ करोड़ रुपये के पैकेज की जो घोषणा की थी, वह भी 'चुनावी जुमला' साबित हुई।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें