ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा: एनकाउंटर नहीं, दुश्मनी में इंस्पेक्टर ने मारी 2 को गोली

ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने जिम इंस्ट्रक्टर को मारी थी गोली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को नोएडा में हुए ‘एनकाउंटर’ पर उठे सवालों के बाद अब एसएसपी की सफाई आई है. बीती रात, पुलिस के जवान ने दो लोगों को गोली मार दी थी. मामले पर नोएडा पुलिस का कहना है कि गोली व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते मारी गई है, न कि किसी एनकाउंटर में. घायल लोगों के घरवालों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था. नोएडा एसएसपी लव कुमार ने बताया,

यह एनकाउंटर का केस नहीं है. पहली नजर में ये आपसी रंजिश का मामला लगता है. हम हर चीज की जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि गोली चलाने वाला सब इंस्पेक्टर घायल आदमी के बड़े भाई को जानता था.

लव कुमार ने आगे बताया, गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया है. वहीं दो कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है.

लव कुमार को स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल आदमी और सब इंस्पेक्टर के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी. उसी दौरान सब इंस्पेक्टर ने उसे गोली मार दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 122 में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे. जितेंद्र यादव को जहां गले में, वहीं दूसरे आदमी को पैर में गोली लगी. जितेंद्र यादव की हालत गंभीर है. जितेंद्र जिम ट्रेनर हैं.

रविवार सुबह जितेंद्र के घरवालों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी जाति के चलते जितेंद्र को टार्गेट किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×