ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम समझौते की धारा-6 से संबंधित समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी

असम समझौते की धारा छह संबंधी उच्च स्तरीय समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी है

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम समझौते की धारा छह संबंधी उच्च स्तरीय समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी है और अब यह रिपोर्ट राज्य सरकार के असम समझौता कार्यान्वयन विभाग के पास है।

समिति के अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि न्यायमूर्ति बी के शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने 10 फरवरी को रिपोर्ट तैयार कर ली। यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में है और अब यह असम समझौता कार्यान्वयन विभाग के संयुक्त सचिव के पास है।

विज्ञप्ति के अनुसार समिति ने आवश्यक कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सूचित किया है।

असम समझौते की धारा छह में कहा गया है कि असमिया लोगों की सांस्कृतिक, सामाजिक, भाषाई पहचान और विरासत की रक्षा और संरक्षण के लिए संवैधानिक, विधायी तथा प्रशासनिक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।

असम समझौते पर 1985 में हस्ताक्षर किए गए थे। उससे पहले असम में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का पता लगाने के लिए 1979 से 1985 के बीच छह साल आंदोलन हुआ था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनवरी 2019 में असमिया लोगों के लिए छह महीने के अंदर सुरक्षा उपायों की सिफारिश करने के लिए समिति के गठन की घोषणा की थी।

भाषा अविनाश पवनेशपवनेश2002 2230 गुवाहाटीनननन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×