ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनर प्ले : गेमिंग फोन, जो किफायती भी है

ऑनर प्ले : गेमिंग फोन, जो किफायती भी है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| हुआवेई ने ऑनर व्यू 10 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन को लांच करने के बाद 25,000 रुपये से कम के खंड में ऑनर प्ले स्मार्टफोन लांच किया है, जिसे गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इस डिवाइस में कंपनी का खुद का फ्लैगशिप किरिन 970 चिपसेट न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) के साथ लगा है, जो मशीन लर्निग (एमएल) एल्गोरिद्म को तेज करने में माहिर है।

स्मार्टफोन निर्माता ने हालांकि यहां ऑनर प्ले की मार्केटिंग प्रदर्शन-केंद्रित डिवाइस के रूप में किया है, जो कि फ्लैगशिप प्रोसेसर और शक्शिाली इंटरनल के साथ आता है तथा इसकी कीमत भी प्रदिद्वंद्वियों से कम है।

इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.5 मिलीमीटर है, तथा यह मेटल डिजाइन में है, इसलिए गिरने पर छोटे-मोटे झटकों को यह आसानी से झेल लेगा।

इसका स्क्रीन 6.3 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 गुणा 1080 है और इसका एसपैक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह नोच के साथ आता है, जिसे डिस्प्ले सेटिंग में जाकर बंद किया जा सकता है।

इसका डिस्प्ले तेज है और सूरज की सीधी रोशनी में भी बढ़िया दिखता है। इस फोन में लगाए गए कंपनी के खुद के किरिन 970 चिपसेट का प्रदर्शन बढ़िया है।

इसमें 16 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा है, जो अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। हालांकि कम रोशनी में तस्वीरें उतनी अच्छी नहीं आतीं, जितनी इस कीमत के स्मार्टफोन से उम्मीद की जाती है।

इसमें 3750 एमएएच की बैटरी लगी है, जो सामान्य इस्तेमाल पर एक दिन से ज्यादा चलती है।

इस फोन में गेम बढ़िया जाता है और किसी प्रकार के धीमेपन की समस्या नहीं देखी गई है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×