ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

टाटा स्टील प्लांट, कलिंगनगर, ओडिशा से दिल्ली भेजा गया था, फिर केंद्र सरकार ने इसे केरल भेज दिया गया।

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोच्चि, 16 मई (आईएएनएस)। केरल के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को तड़के 3.30 बजे कोच्चि के वल्लारपदम टर्मिनल पहुंची। कुल 118 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

इसे मूल रूप से टाटा स्टील प्लांट, कलिंगनगर, ओडिशा से दिल्ली भेजा गया था, फिर दिल्ली में आपूर्ति पूरी होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा इसे केरल भेज दिया गया।

स्टेट फायर फार्म की देखरेख में टैंकर लॉरियों में ऑक्सीजन भरकर प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जाएगा। राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कार्यरत ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष राज्य के विभिन्न जिलों में टैंकरों की आवाजाही की स्थिति की निगरानी करेगा।

ऑक्सीजन आने से राज्य में ऑक्सीजन की कमी कम होगी।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और उन्होंने केंद्र सरकार से आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अपील की है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने से फिलहाल इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×