ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान, तुर्की, मलेशिया लॉन्च करेंगे इस्लामिक टीवी चैनल

पाकिस्तान, तुर्की, मलेशिया लॉन्च करेंगे इस्लामिक टीवी चैनल

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क, 26 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया ने इस्लामोफोबिया सहित कई चुनौतियों का सामना करने के लिए एक अंग्रेजी भाषा का टीवी चैनल लॉन्च करने का फैसला किया है। यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की।

'द न्यूज इंटरनेशनल' ने इमरान खान के बुधवार रात किए गए ट्वीट के हवाले से कहा कि तीनों देशों के संयुक्त उपक्रम के तहत फिल्मों की श्रृंखला निर्माण किया जाएगा, जिससे मुसलमानों और दुनिया को बड़े पैमाने पर इस्लामी इतिहास के बारे में शिक्षित किया जा सके।

इमरान खान 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए यहां है।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपति एर्दोगन, प्रधानमंत्री महातिर और मेरे बीच बुधवार को एक बैठक हुई, जिसमें हमने तय किया कि हमारे तीन देश संयुक्त रूप से अंग्रेजी भाषा का चैनल शुरू करेंगे, जो इस्लामोफोबिया (इस्लाम या मुस्लिमों से डर) की चुनौतियों का सामना करने के प्रति समर्पित होगा।"

उन्होंने कहा, "गलतफहमी जो लोगों को मुस्लिमों के खिलाफ एकजुट करती है, उन्हें सुधारा जाएगा। ईश निंदा के मुद्दे को उचित रूप से संदर्भित किया जाएगा। मुस्लिमों के इतिहास पर फिल्मों की श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा, जिससे हमारे अपने लोगों व दुनिया को शिक्षित/सूचित किया जाएगा। मुस्लिमों के लिए एक समर्पित मीडिया होगा।"

इसकी घोषणा पाकिस्तान और तुर्की की सह मेजबानी में 'काउंटरिंग हेट स्पीच' पर उच्चस्तरीय, गोलमेज चर्चा में शामिल होने के कुछ ही समय बाद की गई। 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×