ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरा-एशियाई खेल : गेम रिकॉर्ड तोड़कर जयंती ने जीता रजत

पैरा-एशियाई खेल : गेम रिकॉर्ड तोड़कर जयंती ने जीता रजत

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जकार्ता, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय एथलीट जयंती बेहेरा ने गेम रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में गुरुवार को रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा, एक अन्य भारतीय महिला एथलीट राधा वेंकटेश ने 400 मीटर टी-12 स्पर्धा का कांस्य अपने नाम किया।

जयंती ने महिलाओं की 400 मीटर टीएफ-45/46/47 रेस स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। इस स्पर्धा के फाइनल में जयंती ने 59.71 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक पर अपना कब्जा जमा लिया। उन्होंने थाईलैंड की गागुन पागजीरापोर्न द्वारा बनाए गए 01 मिनट और 05.93 सेकेंड के गेम रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

चीन की ली लु ने 58.39 सेकेंड में इस स्पर्धा को पूरा किया और अपना सीजन बेस्ट देते हुए स्वर्ण पर निशाना साधा। इसके अलावा, जापान की साए शिगेमोटो ने 59.74 सेकेंड में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।

इसके अलावा, महिलाओं की 400 मीटर टी-12 स्पर्धा के फाइनल में राधा ने 1 मिनट और 07.03 सेकेंड का समय लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×