ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे संवाद

PMRBP-2021 के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिन्हें पिछले साल कोविड स्थिति के कारण नहीं दिया जा सका था.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले बच्चों को मान्यता के रूप में दिया जाता है, 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से अधिक नहीं (संबंधित वर्ष के 31 अगस्त को) नवाचार, शैक्षिक उपलब्धियों के 6 क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी, जो सम्मान के पात्र हैं. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है और एक प्रमाण पत्र.

ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं. प्रधानमंत्री हर साल इन पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत भी करते हैं. पीएमआरबीपी के पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं. हालांकि, देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस साल दिल्ली में पुरस्कार समारोह आयोजित करना संभव नहीं हो सका है. 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमआरबीपी-2022 के विजेताओं के साथ वस्तुत: बातचीत करेंगे. बच्चे अपने माता-पिता और अपने संबंधित जिले के संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के साथ अपने जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पीएमआरबीपी 2022 के विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट देंगे. पीएमआरबीपी-2021 के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिन्हें पिछले साल कोविड स्थिति के कारण प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सका था. पीएमआरबीपी के पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×