ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री के वाहनों की संख्या देने से पीएमओ का इंकार

आईएसएल-5 : सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नइयन

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्रधानमंत्री के साथ सम्बद्ध वाहन की संख्या के संबंध में मांगी गई जानकारी की सूचना देने से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इंकार कर दिया है।

दरअसल लखनऊ की आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के साथ सम्बद्ध वाहन के संबंध आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। उन्होंने इस सूचना के साथ इन वाहनों के प्रकार, क्रय का वर्ष तथा मूल्य, प्रधानमंत्री के साथ सुरक्षा में लगे वाहनों की संख्या एवं उसके मूल्य तथा इन वाहनों पर वर्ष 2017, 2016, 2015 तथा 2014 में खर्च हुए ईंधन की सूचना मांगी थी।

पीएमओ के जन सूचना अधिकारी प्रवीण कुमार ने यह कहते हुए सूचना देने से मना कर दिया कि यह मामला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) से जुड़ा है जो आरटीआई एक्ट की धारा 24 में निषिद्ध है। इसके विपरीत उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा समान प्रकार की सूचना देते हुए बताया गया था कि उपराष्ट्रपति कार्यालय के पास कुल 9 वाहन हैं। उन्होंने इन वाहनों के मूल्य तथा पिछले 4 वर्षो में ईंधन के उपयोग की भी सूचना दी थी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×