ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रगति मैदान में 20-22 अगस्त को होगा कृषि इंडिया एक्सपो व वेलनेस इंडिया एक्सपो

प्रगति मैदान में 20-22 अगस्त को होगा कृषि इंडिया एक्सपो व वेलनेस इंडिया एक्सपो

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के प्रगति मैदान में 20-22 अगस्त के दौरान कृषि इंडिया-2018 एक्सपो और वेलनेस इंडिया 2018 एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। एक्सपो के आयोजक इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाइक एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के. जे. अल्फोंस बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चौधरी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े इस मौके पर विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, आयुष मंत्रालय में सलाहकार (आयुष) डॉ. डी. सी. कटोच, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में संयुक्त निदेशक डॉ जे. पी. शर्मा, योग आचार्य इरा त्रिवेदी आदि शामिल हैं।

कृषि इंडिया एक्सपो में नीति निर्माता, निजी क्षेत्र के उद्यमी, कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ और किसान संगठन भी हिस्सा लेंगे और वे यहां बाजार, भूमि एवं जल सुविधा, समावेशी एवं टिकाऊ ग्रामीण व्यवस्था वाले भारत के निर्माण के लिए नवोन्मेषी विधियों व मसलों पर अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे।

आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एल. सी. गोयल ने कहा कि फसलों की कम कीमत और उच्च लागत व बाजार की सुविधाओं का अभाव किसानों के लिए बड़ी समस्याएं हैं, जबकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। कृषि इंडिया 2018 एक्सपो में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से किसानों को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें