ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो कबड्डी लीग : अहमदाबाद लेग में बेंगलुरू बुल्स की पहली जीत

प्रो कबड्डी लीग : अहमदाबाद लेग में बेंगलुरू बुल्स की पहली जीत

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 अहमदाबाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)| बेंगलुरू बुल्स ने रविवार को यहां प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अहमदाबाद लेग के मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 45-32 से पराजित किया।

  पिछले मुकाबले में बेंगलुरू ने मेजबान टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ रोमांचक ड्रॉ खेला था। बेंगलुरू के लिए रेडर पवन शेरावत ने दमदार 19 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर महेंदर सिंह ने पांच अंक बटोरे। जयपुर के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक दीपक हुड्डा (11) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक संदीप धुल (3) ने अर्जित किए।

द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए अहमदाबाद लेग के इस मैच में दोनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले पांच मिनट के बाद 4-4 की बाराबर पर रही।

जोन-ए की तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद जयपुर ने इसके बाद अपने खेल को बेहतर किया। जयपुर ने बेंगलुरू के रेडर को अंक नहीं बटोरने नहीं दिया और विपक्षी टीम को ऑलआउट कर 11-5 की बढ़त बना ली।

जयुपर की डिफेंस को रेडर काशिलिंग अडाके ने भेदा। उन्होंने सुपर रेड लगाते हुए जयपुर के चार खिलाड़ियों को आउट किया। जयुपर इससे उबर नहीं पाई और बेंगलुरू ने उसे आल ऑउट करते हुए मैच में 16-15 की अप्रत्याशित बढ़त बना ली। हालांकि, जयपुर ने हार नहीं मानी और पहले हाफ समाप्त होने तक दोबारा 18-17 से आगे हो गई।

कप्तान रोहित कुमार ने बेंगलुरू बुल्स को दूसरे हाफ में शानदार शुरुआत दिलाई और जयपुर के तीन खिलाड़ियों को आउट करके अपनी टीम को 20-19 से आगे कर दिया। बेंगलुरू ने अपनी लय बनाए रखी, उसने जयपुर को आल आउट करते हुए 26-19 की बढ़त बना ली।

मैच खत्म होने से पहले बेंगलुरू ने विपक्षी टीम को दोबारा ऑल आउट करने में कामयाबी पाई और स्कोर 36-24 कर दिया। अंतिम क्षणों में भी बेंगलुरू ने अपने खेल के स्तर में गिरावट नहीं आने दी और 45-32 से मैच जीत लिया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×