ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिबंध के कारण लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मुलर

प्रतिबंध के कारण लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मुलर

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यूनिख, 11 जनवरी (आईएएनएस)| जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड खिलाड़ी थॉमस मुलर लिवरपूल के खिलाफ होने वाले यूरोपीय चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दोनों चरणों में भाग नहीं ले पाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय मुलर को दिसंबर में अजाक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में रेड कार्ड मिला था जिसके कारण उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। बार्यन ने उस मैच में अजाक्स के खिलाफ 3-3 से रोमांचक ड्रॉ खेला था और मैच के दौरान मुलर ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को चोट पहुंचाई थी।

मुलर ने चैम्पियंस लीग में अबतक 107 मैचों में 42 गोल किए हैं और लिवरपूल के खिलाफ उनका न खेलना बायर्न के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है क्योंकि इंग्लिश क्लब फिलहाल, शानदार फॉर्म में चल रहा है।

मुलर को अपने करियर में पहली बार किसी मैच में रेड कार्ड मिला। उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, "मैं इस घटना के लिए निको टैगेलियाफिको से माफी मांगना चाहूंगा। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया और मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"

पहले चरण का मैच 19 फरवरी और दूसरे चरण का मुकाबला 13 मार्च को खेला जाएगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×