ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार की अमेरिकी हिरासत के खिलाफ तेहरान में प्रदर्शन

पत्रकार की अमेरिकी हिरासत के खिलाफ तेहरान में प्रदर्शन

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 तेहरान, 20 जनवरी (आईएएनएस)| ईरानी मूल की एक अमेरिकी पत्रकार की वाशिंगटन में हिरासत के खिलाफ ईरान के नागरिकों ने रविवार को स्विस दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने 'मर्जीह हाशेमी को रिहा करो' के नारे लगाए और मांग की कि अमेरिकी प्रशासन पत्रकार को तत्काल रिहा करे। हाशेमी ईरान के प्रेस टीवी के लिए काम करती हैं।

हाशेमी वर्षो तक ईरान में रही हैं, और उन्हें संघीय जांच ब्यूरो एफबीआई ने मिसौरी के सेंट लुईस में हवाईअड्डे पर 13 जनवरी को हिरासत में ले लिया।

एक संघीय अमेरिकी अदालत के आदेश में शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की गई कि उन्हें एक 'मटीरियल विटनेस' वारंट पर गिरफ्तार किया गया है और वह किसी अपराध की आरोपी नहीं हैं।

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने हाशेमी की गिरफ्तारी को राजनीति प्रेरित बताया।

ईरान और अमेरिका के बीच 1979 में कूटनीतिक रिश्ते खत्म होने के बाद वाशिंगटन ने तेहरान में अपने हितों की हिफाजत की जिम्मेदारी स्विटजरलैंड को सौंप दी है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें