ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में अंतर्राष्ट्रीय मैथिल संस्थाओं का सम्मेलन शनिवार से

पटना में अंतर्राष्ट्रीय मैथिल संस्थाओं का सम्मेलन शनिवार से

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 पटना, 8 मार्च (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति भवन में चेतना समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मैथिल संस्था का दो दिवसीय सम्मलेन शनिवार से शुरू होने जा रहा है।

 इस सम्मेलन में मिथिला और मैथिलों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और समाधान के उपाय ढूंढ़े जाएंगे। सम्मेलन में मिथिला के 'यंगेस्ट लिविंग लेजेंड' माने जाने वाले डॉ. बीरबल झा मिथिला लोक फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। डॉ. झा के नेतृत्व में 'पाग बचाउ अभियान' चलाया गया था, जिसमें करोड़ों मिथिलावासियों एवं प्रवासियों ने भाग लिया था।

लेखक डॉ. झा का कहना है कि मिथिलावासी एवं मैथिल प्रवासियों को एकजुट करना वक्त का तकाजा है। मिथिला एक उर्वर भूमि है, जिसे परखने की जरूरत है।

इस सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। संस्था के सचिव उमेश मिश्र ने बताया कि मिथिला के आर्थिक समस्या और समाधान, मिथिला की कला संस्कृति संरक्षण और विकास तथा अन्य कई मुद्दों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा बात रखी जाएगी।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। सम्मेलन की समापन रविवार को होगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×