'राजमा चावल' में मैकएल्पाइन ने पुरानी दिल्ली को अलग नजरिए से देखा
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| फिल्म 'मौलिन रूज' के लिए ऑस्कर जीत चुके सिनेमेटोग्राफर डोनाल्ड मैकएल्पाइन ने फिल्म 'राजमा चावल ' के लिए दिल्ली को अलग नजरिए से कैमरे में कैद किया। फिल्म की निर्देशक लीना यादव और निर्माताओं असीम बजाज और गुलाब सिह तंवर मे यह बातें कहीं।
बजाज जो खुद जाने-माने सिनेमेटोग्राफर हैं उनसे पूछा गया कि मैकएल्पाइन क्या कुछ अलग लेकर आए हैं।
उन्होंने यहां आईएएनएस को बताया, "हमारी कहानी के हर फ्रेम में बतौर छायाकार 60 साल के अनुभव की झलक है। 'राजमा चावल' में किरदार है, शहर हैं, अलग संस्कृति है और कहानी में कई चीजों का मिश्रण है।"
बजाज ने कहा कि सादगी को बनाए रखना एक चुनौती था, जिसे मैकएल्पाइन ने बखूबी अंजाम दिया है।
मैकएल्पाइन के साथ पुरानी दिल्ली की रेकी के अनुभव को याद करते हुए लीना ने कहा कि जिस बारीकी से साथ वह हर चीजों पर गौर कर रहे थे, उससे वह बेहद प्रभावित हुईं।
वहीं, तंवर ने कहा कि विदेश से किसी को फिल्म में शामिल करना सोचा-समझा फैसला था, जो कि एक अलग नजरिया जोड़ता। जब किसी अलग पृष्ठभूमि के शख्स के नजरिए से उन्हीं दिखी-दिखाई चीजों को देखा जाता है, तो कहीं न कहीं उसे देखने के नजरिए में बदलाव होता है।
नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'राजमा चावल' में ऋषि कपूर, अमायरा दस्तूर, निर्मल ऋषि, अपराशक्ति खुराना और हरीश खन्ना हैं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)