ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में बारिश से तबाही, 15 लोगों की मौत, 26 घायल

बचाव दल और पुलिस के साथ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत अभियान चला रहा है।

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस्लामाबाद, 23 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने गुरुवार को कहा कि पिछले सात दिनों में केपी के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और अन्य संबंधित घटनाओं में बच्चों और महिलाओं की जान चली गई।

प्राधिकरण ने कहा कि कोहाट और लोअर दीर जिलों में छत गिरने और अचानक आई बाढ़ की घटनाओं में अधिकांश लोग हताहत हुए हैं, साथ ही कहा कि भारी बारिश के कारण दर्जनों घर और इमारतें आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।

नागरिक प्रशासन बचाव दल और पुलिस के साथ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत अभियान चला रहा है।

भूस्खलन के कारण अवरुद्ध होने के बाद अधिकारियों ने यातायात के लिए कई सड़कों को भी साफ कर दिया है।

पीडीएमए ने स्थानीय अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है क्योंकि आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है।

--आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×