ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुपये में गिरावट का से निपटने पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार : जेटली

रुपये में गिरावट का से निपटने पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार : जेटली

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| रुपया के रिकार्ड स्तर पर नीचे गिरने के एक दिन बार केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।

भू-राजनैतिक दवाबों के साथ विदेशी मुद्रा के देश से बाहर जाने और कच्चे तेल की उच्च कीमतों के कारण रुपया मंगलवार को ऐतिहासिक निचले स्तर एक डॉलर के मुकाबले 70.08 रुपये तक पहुंच गया।

हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बाजार में दखल देने से रुपये में गिरावट कुछ थमती दिखी।

मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद होने तक रुपया मजबूत होकर 69.90 रुपये प्रति डॉलर की दर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 69.94 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

जेटली ने ट्वीट किया, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के शोध विश्लेषक रुषभ मारू ने कहा, उभरते और विकसित बाजारों की मुद्राएं भी गिर रही हैं, इसलिए आरबीआई बाजार में आक्रामकता से हस्तक्षेप नहीं कर रही है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें