ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैन्य ठेकेदारों को बकाया भुगतान का आश्वासन, हड़ताल स्थगित

सैन्य ठेकेदारों को बकाया भुगतान का आश्वासन, हड़ताल स्थगित

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| सेना में निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों ने पिछले डेढ़ साल से लंबित 1,600 करोड़ रुपये की बकाया रकम का भुगतान का आश्वासन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने के बाद 29 और 30 अक्टूबर को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी है।

  मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विसिस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएसबीएआई) ने एक बयान में कहा कि उनके एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से शुक्रवार को मुलाकात की, जिसमें मंत्री ने बकाया रकम का आंशिक भुगतान जल्द कराने का आश्वासन दिया।

एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष परवीन महाना ने बताया, "हमारे प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। रक्षामंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आंशिक भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया और एसोसिएशन से टूल डाउन स्ट्राइक को स्थगित करने का अनुरोध किया। रक्षामंत्री के आश्वासन पर हमने हड़ताल स्थगित कर दी है।"

एमईएसबीएआई भारतीय रक्षा सेनाओं की सभी तीनों शाखाओं की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्माण, रखरखाव और नवीनीकरण का काम करता है। यह संस्था केवल सुरक्षाबलों के लिए इमारतों का निर्माण ही नहीं करती, सुरक्षा बलों के लिए रनवे भी बनाती है।

बयान के अनुसार, बिल्डर एसोसिएशन में करीब 20 हजार ठेकेदार हैं और रक्षा निर्माण कार्य के लिए ये करीब 20 लाख श्रमिकों की नियुक्ति करते हैं।

एमईएसबीएआई के मानद महासचिव बलबीर सिंह विज ने कहा, "रक्षामंत्री के आंशिक भुगतान के वायदे के बाद उम्मीद जगी है कि एसोसिएशन के तहत आने वाले ठेकेदारों और श्रमिकों को त्योहार सीजन में पैसे की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसोसिएशन के सदस्यों को पिछले तीन साल से भुगतान न मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें