ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी टीमें आस्ट्रेलिया से सतर्क रहेंगी : स्टीव वॉ

सभी टीमें आस्ट्रेलिया से सतर्क रहेंगी : स्टीव वॉ

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई, 20 मई (आईएएनएस)| पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से आस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी और सभी टीमें आगामी विश्व कप में उससे सतर्क रहेंगी।

आईसीसी ने वॉ के हवाले से लिखा, "सभी टीमें आस्ट्रेलिया से सतर्क रहेंगी। वे आस्ट्रेलियाई टीम की क्षमता से अवगत हैं। पिछले 12 महीने आस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा नहीं, लेकिन ये अब गुजरी हुई बातें हो गई हैं। स्मिथ और वार्नर के रूप में हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में है।"

पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया भारत दौरे पर एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन बाद में उसने जबर्दस्त वापसी करके 3-2 से वनडे सीरीज जीत ली।

इसके बाद उसने पाकिस्तान पर 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल की।

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "टीम की फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन अचानक से उसने लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज कर ली। टीम में अब स्मिथ और वार्नर लौट आए हैं, जोकि अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी है।"

विश्व कप के लिए इंग्लैंड को खिताब की प्रबल दावेदार बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड खिताब की प्रबल दावेदार है। पिछले कुछ साल से उनकी टीम शानदार फॉर्म में है। वे अपने घर में खेल रहे हैं, इससे कई बार दबाव आ जाता है, लेकिन उनके पास ट्रेवर बेलिस जैसा कोच है, खिलाड़ियों को जमीन पर रखना जानता है। मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया और भारत भी दावेदार है।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें