ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए जो हत्या और डकैती के कई मामलों में लिप्त थे।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी. एस. कुशवाह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए राजा कुरैशी और रमेश बहादुर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुशवाह के अनुसार ये दोनों व्यक्ति हत्या और लूटपाट के कई मामलों में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को कुरैशी और बहादुर ने करावल नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। उन्होंने वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां चलाई थीं और उन्हें घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि उसी दिन नौ बजकर लगभग 20 मिनट पर दोनों ने लोनी के पास सलमान नामक एक व्यक्ति को घसीटकर उसके घर से बाहर निकाला और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह पांच बजे पुलिस दल ने दोनों को उस समय घेर लिया जब वे ओखला मंडी की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। घटनास्थल से अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गईं तीन पिस्तौल, कारतूस, दो हेल्मेट और मोटरसाइकिल मिली है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×