ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध, पार्टी मुख्यालय से संसद तक नेता करेंगे प्रदर्शन

कांग्रेस प्रयास करेगी की वह ईडी के खिलाफ पार्लियामेंट से लेकर विजय चौक तक मार्च भी निकाले,

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि, बैठक में सभी नेताओं के सुझाव लिए गए, पहले हमारा प्रयास था कि, राजघाट पर शांतिपूर्ण धरना करेंगे लेकिन उसकी अनुमति दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं मिली। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना होगा और संसद में इस मुद्दे को हमारे नेता उठाएंगे और संसद में ही नेताओं की अगली रणनीति तय होगी।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रयास करेगी की वह ईडी के खिलाफ पार्लियामेंट से लेकर विजय चौक तक मार्च भी निकाले, हालांकि पार्टी के नेता पार्लियामेंट में विरोध दर्ज कराने के बाद ही यह तय कर सकेंगे कि वह मार्च विजय चौक से और कहां तक ले जाएं।

दरअसल ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं।

--आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें