ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी व ईरान के बीच संघर्ष इस्लामाबाद के लिए विनाशकारी : इमरान

सऊदी व ईरान के बीच संघर्ष इस्लामाबाद के लिए विनाशकारी : इमरान

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सऊदी अरब और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष इस्लामाबाद के लिए विनाशकारी होगा और यही कारण है कि उनकी सरकार क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए प्रयास कर रही है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जर्मन अंतर्राष्ट्रीय प्रसारक डॉयचे वेले के साथ एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री खान ने कहा, "यह सच है कि हम एक मुश्किल पड़ोस में रहते हैं और हमें अपनी गतिविधियों को संतुलित करना होगा। उदाहरण के लिए, सऊदी अरब पाकिस्तान के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है और वह हमेशा से हमारे साथ रहा है। वहीं हमारे लिए ईरान भी है, जिसके साथ हमने हमेशा एक अच्छा रिश्ता बनाए रखा है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए सऊदी अरब और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष पाकिस्तान के लिए विनाशकारी होगा।"

उन्होंने कहा, "हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों देशों के बीच संबंध न बिगड़ें। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जो एक और संघर्ष को बर्दाश्त नहीं कर सकता।"

दोनों देशों के बीच पनपे उच्च तनाव को ध्यान में रखते हुए खान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को तेहरान और रियाद के लिए भेजा है, ताकि संयम बना रहे और विवाद को बढ़ने से रोका जा सके।

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव कम करने के अपने प्रयासों के लिए कुरैशी फिलहाल वॉशिंगटन में हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×