ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर नंबर वन

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर नंबर वन

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल, 16 मई (आईएएनएस)| स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देश में एक बार फिर मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर ने पहला स्थान पाया है, वहीं राजधानी भेापाल दूसरे स्थान पर रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने सभी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पूरे देश में पुन: इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर चुने जाने और प्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। जहां साथ काम करने की, सही दिशा में काम करने की और समाज के साथ काम करने की अद्भुत क्षमता है। इसके लिए सारे नागरिकों को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि भोपाल शहर भी पीछे नहीं रहा है। यह शहर पूरे देश में दूसरे स्थान पर बरकरार है। यह भी अपने आप में गौरव का विषय है। चौहान ने कहा कि यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। इससे स्वच्छता में मध्यप्रदेश पूरे देश में नम्बर एक स्थान पर बना रहे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×