ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना में टीआरएस दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही

तेलंगाना में टीआरएस दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों के दौरान मंगलवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है। रुझानों के मुताबिक, टीआरएस ने अधिकरत निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बना ली है।

राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार 82 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं जबकि कांग्रेस के नेतृत्व में पीपुल्स फ्रंट 17 सीटों पर आगे है।

ऐसा लगता है कि लोगों ने कांग्रेस और तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के गठबंधन को ठुकरा दिया है।

कांग्रेस के कई शीर्ष नेता अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं, जबकि टीडीपी, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) किसी भी सीट पर आगे नहीं हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तीन सीटों पर आगे है जबकि भाजपा एक निर्वाचन क्षेत्र में आगे है।

टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में बनी रहेगी।

लोकसभा सांसद कविता ने कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार सालों में टीआरएस सरकार ने सभी मोर्चो पर अच्छा काम किया है।

टीआरएस ने 2014 में 63 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस 21 सीटें ही जीत पाई थी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×