ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगभग सभी मेडिकल इंशोरेंस के दायरे में है कोरोनावायरस का इलाजः EIC

परिषद 44 साधारण बीमा कंपनियों का शीर्ष निकाय है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) साधारण बीमा परिषद ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस समेत सभी संक्रामक रोग लगभग सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के दायरे में आते हैं। परिषद 44 साधारण बीमा कंपनियों का शीर्ष निकाय है।

इरडा के बयान के बाद साधारण बीमा परिषद ने यह बात कही है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बुधवार को बीमा कंपनियों से कोरोना वायरस को अपनी मौजूदा पॉलिसी में शामिल करने को कहा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि कोरोना वायरस से जुड़े दावों का निपटान शीघ्रता से हो। साधारण बीमा पॉलिसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान परिषद के चेयरमैन ए वी गिरिजा कुमार ने अलग से बातचीत में पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘लगभग सभी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के दायरे में सभी प्रकार के संक्रामक रोग आते हैं। इसमें कोरोना वायरस का भी मामला शामिल है। नियामक इरडा ने नई पॉलिसी बनाने को नहीं कहा बल्कि कोरोना वायरस मामलों के तेजी से निपटान की बात कही है।’’

देश में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें से 16 इटली से आये सैलानी हैं।

इरडा ने बुधवार को बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य बीमा के तहत कोरोना वायरस के अस्पताल से जुड़े दावों के तेजी से निपटान करने को कहा। नियामक ने ऐसी पॉलिसी भी लाने को कहा है जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज का खर्चा शामिल होगा। इस विषाणु के कारण दुनिया भर में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. के चेयरमैन कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उद्योग की वृद्धि दर 17 प्रतिशत रही और प्रीमियम आय 2 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। वर्ष 2024-25 में इसे दोगुना कर 4 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें