ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का नई 'स्पेस फोर्स' तैयार करने का ऐलान

ट्रंप का नई 'स्पेस फोर्स' तैयार करने का ऐलान

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन, 19 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'स्पेस फोर्स' यानी अंतिरक्ष सेना तैयार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतरिक्ष सेना वायुसेना के समान लेकिन इससे अलग होगी।

उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा,अंतरिक्ष में अमेरिकी दबदबा जरूर होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं रक्षा विभाग और पेंटागन को सशस्त्र बलों की छठी शाखा के रूप में अंतरिक्ष बल स्थापित करने के लिए तत्काल प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं। यह एक बड़ा कदम है।

सीएनएन ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, हमारे पास वायुसेना होगी और हमारे पास अंतरिक्ष सेना होगी। ये अलग लेकिन बराबर हैं।

अंतिरक्ष सेना तैयार करने का आह्वान करने के अलावा ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम को बढ़ावा देने की पहल के तौर पर अंतरिक्ष नीति निदेशक-3 पर हस्ताक्षर किए।

अंतरिक्ष नीति निदेशक-3 मुख्य रूप से उपग्रह यातायात प्रबंधन और अंतरिक्ष में मलबे को कम करने पर केंद्रित है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×