ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुवाहाटी के फैंसी बाजार में दो धमाके, 5 घायल

कहा जा रहा है कि विस्फोटकों को शनि मंदिर के पास कूड़े के ढेर में छिपाया गया था.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुवाहाटी, असम के फैंसी बाजार के भीड़ भरे व्यावसायिक इलाके में शनिवार को हुए दो विस्फोटों ने दो बच्चों सहित पांच लोगों को घायल कर दिया. गुवाहाटी के पानबाजार इलाके में एमएमसी अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि विस्फोटकों को शनि मंदिर के पास कूड़े के ढेर में रखा गया था. कम ताकत वाले इन विस्फोटकों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.

टीवी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त मुकेश अग्रवाल ने इन धमाकों के बम धमाके होने से इन्कार किया.

अग्रवाल ने बताया कि जब ये धमाके हुए समय एक युवक कूड़े के उस ढेर को साफ कर रहा था, पर ये बम या ग्रेनेड के धमाके नहीं थे.

उन्होंने यह भी कहा कि धमाकों के चलते भगदड़ मचने की वजह से भी लोग घायल हुए हैं, और इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है.

जबकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इन धमाकों के लिए उल्फा को संदिग्ध ठहराया है.

पिछले सप्ताह उल्फा ने हिंदी-भाषियों पर हमला किया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गुवाहाटी के जिस इलाके में विस्फोट हुआ हैं वहां 90 प्रतिशत लोग हिंदी-भाषी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें