ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेयहाउसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए एसएलसीएम सम्मानित

वेयहाउसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए एसएलसीएम सम्मानित

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सोहन लाल कमोडिटी मैनेजमेंट (एसएलसीएम) को 'ड्रीम कंपनीज टू वर्क फॉर इन द वेयरहाउसिंग सेक्टर' के खिताब से नवाजा गया है।

 एसएलसीएम कृषि के क्षेत्र में वेयरहाउसिंग की सेवा प्रदान करती है और कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ म्यांमार में भी है। एसएलसीएम को ईटी नाउ की 'ड्रीम कंपनीज टू वर्क फॉर' इन एशिया की शीर्ष 75 कंपनियों की सूची में 39वें पायदान पर रखा गया है।

एसएलसीएम समूह के सीईओ संदीप सभरवाल ने कहा, "यह हमारे के लिए गौरव और उपलब्धि का पल है। पीपल मैनेजमेंट के क्षेत्र में 'ड्रीम कंपनीज टू वर्क फॉर' उन सर्वोच्च सम्मानों में से एक है जिसे पाने की आकांक्षा हर कंपनी रखती है। हमारे लोग हमारी कारोबारी सफलता का अटूट हिस्सा हैं। करीब 10 वर्ष पूर्व हमारी कंपनी केवल 4 सदस्यों की कोर टीम के साथ शुरू हुई थी आज एसएलसीएम समूह 58,89,499 से अधिक लोगों की आजीविका का साधन मुहैया करवा रहा है।"

एसएलसीएम ग्रुप में एचआर हेड मनीष मंदन और जीएम-कॉपोर्रेट कम्यूनिकेशन की वर्णिका कुकरेजा ने मुंबई में पिछले सप्ताह आयोजित एक समारोह में कंपनी की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें