ADVERTISEMENTREMOVE AD

सितंबर में वोडाफोन,एयरटेल ने खोए 49 लाख यूजर्स, Jio को 70 लाख मिले

किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक मदद दिला सकती है मोदी को वोट : रपट

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर सितंबर महीने में वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने 49 लाख से अधिक उपभोक्ता गंवा दिये। हालांकि जियो ने इस दौरान 69.83 लाख नये उपभोक्ता जोड़े।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, जीएसम, सीडीएमए और एलटीई मिलाकर कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर 2019 के अंत तक मासिक आधार पर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 117.37 करोड़ पर पहुंच गयी। अगस्त अंत तक इनकी संख्या 117.1 करोड़ थी।

नियामक ने कहा कि सितंबर अंत तक शहरी क्षेत्रों में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या कम होकर 65.91 करोड़ पर आ गयी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी संख्या बढ़कर 51.45 करोड़ पर पहुंच गयी।

आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर में 23.8 लाख कम होकर 32.55 करोड़ पर आ गयी। इसी तरह वोडाफोन आइडिया ने भी सितंबर में 25.7 लाख उपभोक्ता गंवाये और इसके उपभोक्ताओं की संख्या 37.24 करोड़ पर आ गयी।

हालांकि रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 69.83 लाख बढ़कर 35.52 करोड़ पर पहुंच गयी।

सितंबर अंत तक के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू दूरसंचार बाजार में वोडाफोन आइडिया 31.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद जियो के पास 30.26 प्रतिशत और भारती एयरटेल के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

सरकारी कंपनी एमटीएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 8,717 कम होकर 33.93 लाख पर आ गयी। हालांकि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 7.37 लाख बढ़कर 11.69 करोड़ पर पहुंच गयी।

वायरलेस उपभोक्ताओं का घनत्व अगस्त अंत तक प्रति सौ की आबादी पर 88.77 तथा जो एक महीने बाद बढ़कर 88.90 पर पहुंच गया।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें