ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुसाइड बॉम्बर की पत्नी और बहन दूसरे आत्मघाती हमले में मारी गईं 

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो, 22 अप्रैल (भाषा) श्रीलंकाई पुलिस ने यहां एक अदालत को बताया कि शंगरीला होटल में धमाका करने वाले आत्मघाती हमलावर की पत्नी और बहन उत्तरी कोलंबो के उपनगरीय इलाके में एक दो म‍ंजिला इमारत में हुए आत्मघाती धमाके में तब मारी गईं जब कंक्रीट का मलबा उन पर गिर गया।

डेली मिरर की खबर के मुताबिक पुलिस ने कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट को यह भी बताया कि शंगरीला होटल के आत्मघाती हमलावर की पहचान इंसान सीलावन के तौर पर हुई है जो अविस्सावेल्ला-वेल्लापिटिया रोड पर एक फैक्ट्री का मालिक था।

रविवार को हुए आठ धमाकों में 290 लोगों की जान चली गई थी जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे।

पुलिस का एक दल डेमातागोडा के ओरुगोदावट्टा क्षेत्र के दो मंजिला एक घर में जब जांच के लिए पहुंचा तक वहां मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस ने अदालत को बताया कि शंगरीला होटल के आत्मघाती हमलावर की पत्नी और बहन की मौत इस धमाके में हुई।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें