ADVERTISEMENTREMOVE AD

यमन में सऊदी के समर्थन में अमेरिकी सैन्य सहयोग खत्म करने को सीनेट में मतदान

यमन में सऊदी के समर्थन में अमेरिकी सैन्य सहयोग खत्म करने को सीनेट में मतदान

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाशिंगटन, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट ने सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन में चल रहे युद्ध में सऊदी अरब को सैन्य मदद खत्म करने के पक्ष में गुरुवार को मतदान किया। इस्तांबुल में दो अक्टूबर को सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बीच यह मतदान हुआ है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस बिल के तहत व्हाइट हाउस को यमन से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है। हालांकि, अलकायदा के स्थानीय धड़ों से लड़ रहे अमेरिकी जवानों को इससे छूट दी गई है।

सीनेट में इस बिल के समर्थन में 56 जबकि विरोध में 41 वोट पड़े। हालांकि, इस बिल का कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को इस पर वोटिंग जनवरी तक के लिए टाल दी है।

जनवरी में नई कांग्रेस का गठन होगा।

इसके बाद सीनेट और प्रतिनिधि सभा इसे मंजूरी देंगे और इसे ओवल ऑफिस मंजूरी के लिए भेज देंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×