ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाट आंदोलन पर भागवत का बयान, आरक्षण के लिए गैर-राजनीतिक कमेटी बने

बीजेपी सरकार ने कहा आरक्षण से संबंधित विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा, जाटों ने कहा आरक्षण चलता रहेगा

Updated
न्यूज
7 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरक्षण पर गैर-राजनीतिक दल फैसला ले

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि आरक्षण पाने की योग्यता तय करने के लिए एक गैर-राजनीतिक कमेटी बनाई जानी चाहिए.

बीजेपी सरकार ने कहा आरक्षण से संबंधित विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा, जाटों ने कहा आरक्षण चलता रहेगा
मोहन भागवत (फोटो: PTI)
समाज के किस तबके को आगे लाया जाना चाहिए और उस तबके को कितने समय तक आरक्षण मिलना चाहिए - इसके लिए एक समयबद्ध प्रोग्राम बनाया जाना चाहिए. कमेटी को इस प्रोग्राम के अमलीकरण के लिए जरूरी अधिकार भी दिए जाने चाहिए.
मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख

भागवत ने कहा कि देश में कोई भी बच्चा किसी जाति विशेष में पैदा होने की वजह से अवसरों से वंचित नहीं रहना चाहिए.

9:08 PM , 22 Feb

फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें

रेल विभाग ने हरियाणा में चल रहे जाट आरक्षण की वजह से रास्ते में फंसे हुए यात्रियों के लिए जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाली कुछ विशेष ट्रेनें चलाई हैं,

एक विशेष ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू की दूसरी ट्रेन सुबह 10 बजे चलाई गई.

ये विशेष ट्रेनें गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और अंबाला से होकर जाएंगी. चंडीगढ़ में फंसे यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.

चंडीगढ़ से आनंद विहार स्टेशन आने वाली ट्रेन शाम 4 PM को चलाई जाएगी. ये ट्रेन अंबाला, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद से होते हुए आनंद विहार आएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:21 PM , 22 Feb

मोदी से मिले राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खबरों के अनुसार इस मुलाकात में गृहमंत्री ने जाट आरक्षण आंदोलन में हो रही हिंसा पर काबू पाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया.

0
8:01 PM , 22 Feb

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की. वे सरकार द्वारा जाट आरक्षण मुद्दे को गलत तरीके से हैंडल किए जाने से नाराज थे. हालांकि, अभी तक उनके इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है.

बीजेपी सरकार ने कहा आरक्षण से संबंधित विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा, जाटों ने कहा आरक्षण चलता रहेगा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य की स्थिति पर विचार करने के लिए एक आपातकाल मीटिंग बुलाई है.

7:26 PM , 22 Feb

आर्मी ने NH-1 पर यातायात बहाल किया

आर्मी ने राष्ट्रीय राजमार्ग - 1 को आंदोलनकारियों से मुक्त करा लिया है. इसके बाद से दिल्ली-अम्बाला मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है.

वहीं, जाट आरक्षण मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु की अध्यक्षता में होने वाली एक विशेष कमेटी की बैठक भी समाप्त हो गई है. हालांकि, इस बैठक से जुड़ी बातों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Feb 2016, 2:02 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×