ADVERTISEMENTREMOVE AD

#UNGA में सुषमा: आतंकवाद को समर्थन देने वालों को अलग-थलग करें

संयुक्‍त राष्‍ट्र की जनरल असेंबली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान पर जमकर बरसीं. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनियाभर में होने वाली आतंकी गतिविधियों से साफ है कि हम इससे निपटने में सफल नहीं हुए हैं. दुनियाभर के लोगों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा.

पाकिस्तान के बारे में सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवादियों को पालना कुछ देशों का शौक बन गया है.

सुषमा स्‍वराज के भाषण के मुख्‍य अंश पर एक नजर:

स्नैपशॉट
  • उरी में आतंकी ताकतों ने हमला किया.
  • आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं, तो यह मानना होगा कि आतंकवाद मानवाधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघन है.
  • आतंकवादियों को पनाह देने वाले कौन हैं? कौन उन्हें हथियार देता है, कौन उन्हें संरक्षण देता है?
  • जो देश आतंकवाद का किसी भी तरह समर्थन करता है, उसे अलग-थलग किया जाए.
  • हमने ईद की शुभकामना दी, स्वास्थ्य का हाल पूछा, लेकिन बदले में हमें पठानकोट और उरी मिला.
  • जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा, उसके लिए ख्वाब देखना छोड़ दें.

आतंकवादियों को कोई अपना बैंक तो है नहीं, ऐसे में सवाल उठता है कि उन्हें मदद कहां से मिलती है? उन्हें हथियार कहां से मिलते हैं? उन्हें संरक्षण कौन देता है?
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री (यूएनजीए में)
यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में विदेश मंत्री ने कहा कि जो देश किसी भी तरह आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें अलग-थलग किया जाए.

बलूचिस्तान पर दिया जवाब

विदेश मंत्री ने पाक पीएम के भाषण का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाक पीएम ने कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन की बात कही, मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते.

हमेशा पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने हर बार पहल करते हुए दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, लेकिन बदले में भारत को सहयोग नहीं मिला.

हमने ईद की शुभकामनाएं दीं, उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा और बदले में हमें पठानकोट और उरी जैसे हमले मिले. 

कश्मीर का ख्वाब छोड़े पाक

पीएम के कश्मीर को लेकर दिए बयान का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्‍तान कश्मीर का ख्वाब देखना छोड़ दे.

अपनी सरकार की भी की तारीफ

सुषमा स्वराज कहा, ‘हम सबके सामने सबसे बड़ी चुनौती दुनिया के कोने-कोने से गरीबी को मिटाना है. हम अपने देश की गरीबी को मिटाने के लिए लोगों को सीधे सरकार से जोड़ रहे हैं.’

विदेश मंत्री ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत भारत में 2 लाख स्कूलों में 4 लाख से ज्यादा शौचालय बने हैं. वहीं सुषमा स्वराज ने योग को दुनियाभर में मिले समर्थन को लेकर भी धन्यवाद दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×