ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिलेरी क्लिंटन Vs डोनाल्ड ट्रंप: बहस में क्या- क्या हुआ?

फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट 90 मिनट का था और हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर बहस किया. 

Updated
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए 90 मिनट तक प्रेसिडेंशियल बहस हुई. इस बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने रक्षा, विदेश नीति और आर्थिक नीतियों के मुद्दों पर एक दूसरे को घेरा. एक अनुमान के मुताबिक इस बहस को तकरीबन 10 करोड़ अमेरिकी लोगों ने देखा और इस बार ये डिबेट चुनाव से 6 हफ्ते पहले आयोजित हुआ.

हिलेरी क्लिंटन के पास अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए न लुक है और न ही स्टेमिना. हां उनके पास अनुभव है, जो कि सिर्फ खराब अनुभव है.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

इसके जवाब में हिलेरी क्लिंटन के कहा कि,

जैसे ही वो बातचीत के लिए 112 देशों का दौरा कर लेंगे, या फिर कांग्रेस कमेटी के सामने 11 घंटे तक पेश हो जाएंगे, वो स्टेमिना की बात कर सकते हैं. 
हिलेरी क्लिंटन, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

भारतीय समयनुसार ये डिबेट सुुबह तकरीबन 6 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ. स्टेज पर आते ही डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने डिबेट की शुरुआत अर्थव्यवस्था पर बहस शुरू की. उनका मुद्दा था कि कैसे अमेरिकी जनता की जेब में ज्यादा पैसा आए.

हमारी नौकरियां चुराई जा रही हैं, हमें इसे रोकना होगा, हम ऐसा नहीं होने दे सकते
डोनाल्ड ट्रंप
हमारा लक्ष्य है कि हम अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लगाएं.
हिलेरी क्लिंटन
फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट 90 मिनट का था और हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर बहस किया. 
(फोटो: IANS)

ट्रंप का आरोप- हिलेरी के पास नो प्लान

अमेरिका में नौकरी के मुद्दे को लेकर हिलेरी और ट्रंप में जमकर बहस हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हिलेरी के पास दरअसल नौकरियों को लेकर कोई प्लान ही नहीं है.

लोगों ने हमारे प्लान्स देखे हैं और उनकी राय है कि मेरे प्लान के मुताबिक 10 मिलियन नौकरियां पैदा होंगी और आपके प्लान के मुताबिक 3.5 मिलिटन नौकरियां चली जाएंगी. आप अपनी ही दुनिया में जीते हैं.
हिलेरी क्लिंटन
बहस के दौरान आरोप प्रत्‍यारोप का भी दौर चला. हिलेरी ने ट्रंप से कहा कि उन्होंने अपने अरबपति पिता की मदद से बिजनेस शुरू किया था लेकिन ट्रंप ने इसे एक ‘छोटा सा लोन’ बताया. हिलेरी ने कहा कि एक छोटा सा बिजनेस चलाने वाला पिता भले ही आपको मिलियन डॉलर की बेल न दिला सके लेकिन आपको मेहनत और ईमानदारी से काम करने का महत्व जरूर सिखा सकता है.

ISIS के मुद्दे पर आर-पार

हिलेरी ने बहस में अगला मुद्दा ISIS का उठाया और ट्रंप को चैलेंज करते हुए कहा कि कम से कम ISIS पर तो मेरे पास प्लान है, क्या आपके पास है मिस्टर ट्रंप?

ट्रंप का टैक्स रिटर्न और हिलेरी के ई-मेल

डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी के प्राइवेट ई-मेल पर चुटकी ली तो वहीं हिलेरी ने ट्रंप के टैक्स रिटर्न का मुद्दा उठाया.

क्या हिलेरी क्लिंटन डिलीटेड ई-मेल्स को रिलीज करेंगी?
डोनाल्ड ट्रंप
वो क्यों नहीं अपने टैक्स रिटर्न्स के बारे में बताते हैं. हो सकता है कि वो इतने अमीर ही न हों, या फिर चैरिटी नहीं करते हों या फिर वो कर्ज में डूबे हों. इसका जवाब सिर्फ ट्रंप के पास है. 
हिलेरी क्लिंटन

इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि, मैं अपने ऑडिट की जानकारी दे दूंगा अगर हिलेरी क्लिंटन अपने 40 हजार ईमेल को पब्लिक कर दे जो डिलीट किए जा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×