ADVERTISEMENTREMOVE AD

45 एकड़ जमीन पर तो मैं कबड्डी खेलता हूं: बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने इतनी कम जमीन उपलब्ध कराने पर मध्य प्रदेश सरकार पर ली चुटकी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पतंजलि संस्थान के प्रमुख और योग गुरु बाबा रामदेव मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने के मूड में हैं लेकिन शिवराज सरकार ने उनकी इच्छा पर पानी फेर दिया है. उन्हें वहां कारोबार करने के लिए सरकार ने 45 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. बाबा इतनी कम जमीन से खुश नहीं हैं और उन्होंने दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन मौके पर पर ही इसपर नाराजगी जगजाहिर कर दी.

हम जड़ी बूटियों के क्षेत्र में काफी काम करना चाहते हैं और मध्य प्रदेश में भी बड़े निवेश को प्रयासरत हैं, पर राज्य के उद्योग विभाग ने तो मात्र 45 एकड़ जमीन ही उपलब्ध कराई है.
बाबा रामदेव, योग गुरु

बाबा रामदेव ने कहा, "दुनिया भर से भारत में 25 लाख करोड़ रुपये का आयात होता है. हमारे देश में यह क्षमता है कि वह इससे ज्यादा निर्यात कर सकता है. भारत दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है. मध्य प्रदेश में भी मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की क्षमता है.

लेकिन बाबा की मध्य प्रदेश सरकार ने नहीं सुनी. हो सकता है बाबा की ये चुटकी देर से रंग लाए क्योंकि इस समारोह में मंच पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें