ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद में बोले PM मोदी- हम तो फकीर हैं, झोला उठाकर निकल लेंगे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी पर रखी अपनी बात.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के मुरादाबाद में 'परिवर्तन रैली' को संबोधित किया. रैली के दौरान उन्‍होंने नोटबंदी के मुद्दे पर ही फोकस बनाए रखा.

प्रधानमंत्री ने कैश के लिए परेशान लोगों को तसल्‍ली देते हुए कहा, ''बेईमानों को संदेश दीजिए कि देश बेईमान और बेईमानी को स्वीकार नहीं करेगा, ईमानदारी की ओर चलेगा.''

कैशलेस ट्रांजेक्‍शन के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को सिखाइए कि हाथ में नोट नहीं होने के बावजूद पैसे चुकता किए जा सकते हैं. उन्‍होंने नोटबंदी को उचित करार देते हुए कहा:

ईमानदारी के जितने रास्ते मुझे सूझेंगे, मैं देश को उस रास्ते पर ले जाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दूंगा, ये विश्वास दिलाना चाहता हूं.

'यूपी के विकास के लिए बनारस से चुनाव लड़ा था'

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने यूपी को विकसित बनाने के लिए बनारस से चुनाव लड़ा था, न कि केवल सांसद बनने के लिए.

पीएम मोदी ने शहर के प्रसिद्ध तांबा उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि यह देशभर में प्रसिद्ध है. लेकिन आज भी यहां के एक हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. उन्हें 18 वीं सदी में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

मैं 2014 में यहां नहीं आया था. लेकिन मैं मुरादाबाद के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. 2009 में मैं यहां आया था. देश से गरीबी हटाने के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों का विकास जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भ्रष्‍टाचार क्‍या अपने आप जाएगा?

नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने सवाल किया:

भ्रष्टाचार अपने आप जाएगा क्या? उसको डंडा लेकर निकालना पड़ेगा कि नहीं? अगर कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है, तो गुनहगार है क्या? भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे. वो लोग मेरा ज्यादा से ज्यादा क्या कर लेंगे. मैं तो झोला उठाऊंगा और निकल पड़ूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने गरीबों को भ्रष्टाचारियों से भ्रमित न होने के लिए कहा. उन्होंने अपील की कि अगर गरीबों अकाउंट में पैसा आ रहा है, तो वे उसे बिल्कुल न छुएं. यह उन्हें दिक्कत में ला सकता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं उन लोगों को जेल की सलाखों के पीछे ले जाना चाहता हूं, जिन्होंने अपना पैसा जनधन अकाउंट में जमा करवाया है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×