ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ATM से 10,000 और चालू खाते से निकाल सकेंगे एक लाख रुपये 

चालू खाते से निकासी की सीमा भी बढ़ाई गई

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
  • एटीएम कैश विड्रॉल पर तय की गई लिमिट को अब बढ़ा दिया गया है.
  • एटीएम से कैश विड्रॉल की लिमिट 4500 से बढ़ाकर 10,000 कर दी गई है.
  • हालांकि, साप्ताहिक लिमिट अभी भी 24,000 रुपये ही है.
  • चालू खाता से कैश विड्रॉल की लिमिट को 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जनवरी को बढ़ाई गई थी लिमिट

इससे पहले 1 जनवरी, 2017 को एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाई गई थी. नोटबंदी के बाद महज 2500 रुपये निकालने की लिमिट तय की गई थी. जिसे बाद में 2500 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया था. नोटबंदी के ठीक बाद ये लिमिट 4500 रुपये ही थी, जिसे बाद में घटाकर 2500 रुपये कर दिया गया था.

8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद लोगों को कैश की काफी दिक्कत झेलनी पड़ी थी.

अकाउंट से विड्रॉल की लिमिट अब भी वही

नोटबंदी के बाद अभी सेविंग अकाउंट से अधिकतम 24 हजार और करंट अकाउंट 50 हजार रुपये हर सप्‍ताह निकाले जा सकते हैं. इस लिमिट में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही आरबीआई सेविंग अकाउंट से कैश विड्रॉल की लिमिट को बढ़ा सकता है या फिर ये पाबंंदी पूरी तरह से खत्म भी हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×