ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली यूनिवर्सिटी: एडमिशन के लिए अब कट ऑफ नहीं प्रवेश परीक्षा?

यूनिवर्सिटी प्रशासन ग्रेजुएशन कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम के सुझाव पर करेगी विचार

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विश्वविद्यालय में अब ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रावधान हो सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने विश्वविद्यालय अधिकारी के हवाले से ये खबर दी है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अब कट ऑफ की बजाय प्रवेश परीक्षा के विकल्प पर विचार कर सकता है. हम आपको बता दें कि अगर फैसले में कोई बदलाव होता है तो वो अगले साल 2018 सत्र में ही लागू होगा.

यह प्रस्ताव हालांकि अभी शुरआती दौर में है और इन्हें प्रवेश के लिए स्थाई समिति के सुझावों में शामिल किया जाएगा- यूनिवर्सिटी अधिकारी

मार्च से शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया


विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आमतौर पर मई के अंत में शुरु होने वाली प्रक्रिया इस वर्ष दो महीने पहले ही शुरु हो सकती है. यूनिवर्सिटी छात्रों की सुविधा के लिए इस साल मार्च से ही एडमिशन शुरू कर सकती है.

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले दो महीने पहले मार्च के अंत में शुरु हो सकते हैं जबकि यह प्रक्रिया पहले के ही समय पर बंद होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पहले शुरू करने का मकसद अभ्यार्थियों को पंजीकरण के लिए अधिक समयसीमा उपलब्ध कराना है. - यूनिवर्सिटी अधिकारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×