ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-सपा गठबंधन का ऐलान, 298-105 सीटों के बंटवारे पर सहमति

सीटों के बंटवारे पर फंसा हुआ था पेंच

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश चुनाव से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का अधिकारिक ऐलान हो गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस इस गठबंधन का ऐलान किया. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गठबंधन सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिनमें 298 पर एसपी और 105 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इस दौरान एसपी के उपाध्यक्ष किरणमयनंदा भी मौजूद थे.

समाजवादी पार्टी देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत के लिए प्रतिबद्ध है. एसपी कार्यकर्ताओं से गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करता हूं. समाजवादी पार्टी विकास की धारा को आगे बढ़ाना चाहती है. सांप्रदायिक शक्तियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए यह गठबंधन किया है. 
- नरेश उत्तम, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी

फंसा हुआ था पेंच
इससे पहले सपा, कांग्रेस को 99 सीटें ही देने पर अड़ी हुई थी वहीं कांग्रेस 115 सीटों की मांग कर रही थी. कल ही सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा था कि कांग्रेस-सपा का गठबंधन इस गतिरोध के कारण लगभग खत्म ही हो गया है. उन्होंने कहा था कि सपा पहले ही कांग्रेस को साफ कर चुकी थी कि पार्टी 300 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गठबंधन होने की उम्मीद जताई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें