ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा की बेस्ट डील टीवी कंपनी बंद?

क्या दिवालिया घोषित हो जाएगी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी?

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज कुंदरा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. ताजा खबर ये है कि होम शॉपिंग चैनल के सीईओ और शिल्पा के पति राज कुंद्रा इस्तीफा दे चुके हैं. शिल्पा और राज से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि नोटबंदी की वजह से उनकी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था इसलिए 13 दिसंबर से कंपनी ने कारोबार बंद कर दिया. लेकिन वेंडर्स की मानें तो कंपनी 2016 की शुरुआत से ही दिवालिया होने की कगार पर थी.

मार्च 2016 में शेट्टी और कुंद्रा ने बेस्ट डील टीवी लॉन्च की. इसमें इस कपल का 63 फीसदी हिस्सा था, अक्षय कुमार को 8 फीसदी हिस्सा दिया गया था (प्रमोशन के बदले) और बाकी हिस्सा यूवाई कंपनी के दीपक कोठारी ने 60 करोड़ का निवेश किया था. पिछले 18 महीने में कंपनी 100 करोड़ से ज्यादा मेनटेनेंस पर खर्च कर चुकी है.

द इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक, राज कुंद्रा ने 15 दिसंबर को ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा था. इसमें उन्होंने लिखा था- मैं आधिकारिक तौर पर Best Deal TV के सीईओ पद से इस्तीफा दे रहा हूं. नोटबंदी एक बोल्ड और जरूरी कदम था, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी इंडस्ट्री के लिए नुकसान देने वाला रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×