ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद टेस्ट: 208 रनों से जीता भारत ,लगातार छठी सीरीज जीत 

विराट की कप्तानी में लगातार छठी सीरीज जीती है टीम इंडिया

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 208 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. भारत से मिले 459 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 250 रनों पर ऑलआउट हो गई.

आपको बता दें कि टीम इंडिया लगातार 19 टेस्ट से अजेय है, वहीं घरेलू धरती पर वह साल 2012 के बाद से नहीं हारी है.

गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने चार-चार विकेट झटके, जबकि ईशांत शर्मा को दो विकेट मिले. बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 64 रन बनाए.

बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजी भी चली

बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने में सिर्फ बल्लेबाजों का ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों का भी जबरदस्त रोल रहा. आखिरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और 4-4 विकेट लेकर मैच में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी.

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जीत के साथ विराट कोहली ब्रिगेड ने 18 मैचों से अजेय रहते हुए कप्‍तान के तौर पर सुनील गावस्‍कर की टीम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. अब हैदराबाद में उन्होंने 19वें टेस्ट में जीत दर्ज करके उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले टीम इंडिया ने मुंबई टेस्‍ट में जीत हासिल करते हुए महान हरफनमौला कपिलदेव के नेतृत्‍व वाली टीम के 17 मैचों में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार 19 मैचों से अपराजेय है. उसको अगस्त, 2015 में गाले टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद से टीम इंडिया कोई टेस्ट नहीं हारी है. यह सिलसिला 20 अगस्त, 2015 को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुए टेस्ट से शुरू हुआ था जो अब तक जारी है.

लगातार जीती 6 टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर सीरीज जीत के साथ ही विराट की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीत ली हैं. यह सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत (2-1) से शुरू हुआ था. उसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (3-0), वेस्टइंडीज (2-0), न्यूजीलैंड (3-0) और फिर इंग्लैंड (4-0) को हराया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×