ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशिकला को 4 साल की सजा, AIADMK के नए वारिस बने पलनीसामी

पिछले कुछ दिनों से शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच सीएम बनने को लेकर खींचतान चल रही थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट से आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार होने के बाद शशिकला ने पार्टी विधायकों की बैठक की. बैठक में ईके पलनीसामी को एआईएडीएमके के विधायक दल का नया नेता चुना गया. वहीं पन्नीरसेल्वम को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद पलनीसामी ने विधायकों की लिस्ट के साथ गवर्नर सी विद्यासागर राव से मुलाकात भी की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इस बीच जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने पनीरसेल्वम के साथ मुलाकात की और कहा कि वो भविष्य में साथ मिलकर काम करेंगे.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई है. ऐसे में शशिकला अब 6 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगी. दूसरी तरफ पार्टी के बागी नेता पन्नीरसेल्वम ने बिना किसी दूसरी पार्टी के समर्थन के ही सरकार चलाने का दावा किया है. शशिकला को दोषी करार दिए जाने के बाद पन्नीरसेल्वम के खेमे में जश्न का माहौल है.

अब क्या करेंगी शशिकला?

क्या है पूरा मामला ?

आय से अधिक संपत्ति का ये मामला साल 1997 में दर्ज किया गया था. जयललिता पर आय से 66 करोड़ अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया था. केस में जयललिता के साथ, शशिकला और उनके दो रिश्तेदार भी आरोपी हैं.

निचली अदालत से 27 सितंबर 2014 में चारों आरोपियों को सजा भी हुई थी. 11 मई 2015 को हाईकोर्ट ने सूबतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया था. फिर कर्नाटक सरकार, डीएमके और सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×