ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा रामदेव का पतंजलि स्टोर अब BSF जवानों के कैंप में

फेस पैक से लेकर आंवला जूस तक अब सबकुछ बीएसएफ जवानों के कैंप में मिलेगा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाबा रामदेव अक्सर बीएसएफ कैंपों में योगा कैंप लगाते रहते हैं, उन्हें चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योग टिप्स देते हैं. अब बीएसएफ जवानों के लिए उनकी कंपनी पतंजलि ने कैपों में स्टोर खोलना भी शुरू कर दिया है. देशभर के 12 से ज्यादा बीएसएफ कैंप में पतंजलि स्टोर खोले जाएंगे और इसकी शुरुआत दिल्ली के बीएसएफ कैंप से हो गई है.

बीएसएफ वाइफ एसोसिएशन ने पतंजलि के साथ करार कर स्टोर खोलने की डील की है. अगरतला, टेकनपुर, गुवाहाटी, जोधपुर, सिलीगुड़ी, जालंधर, कोलकाता, जम्मू, बैंगलुरु, सिलचर, अहमदाबाद, हजारीबाग और इंदौर के बीएसएफ कैंपस में ये स्टोर खोले जाएंगे. 

खास बात ये है कि पतंजलि बीएसएफ स्टोर में अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट भी देगा. दरअसल सैन्य बलों के कैंटीन में डिस्काउंट दरों पर ही कंपनियां सामान मुहैया कराती हैं और ये इसी नियम का पालन पतंजलि ने भी किया है. इससे पहले बाबा रामदेव ने अपने हरिद्वार स्थित योगाश्रम में बीएसएफ जवानों को योगा ट्रेनिंग भी दी थी जिसके बाद बीएसएफ जवानों के लिए योगा अनिवार्य कर दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×