ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाफिज सईद के खिलाफ अब अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग

पाकिस्तानी की पॉलिसी में अचानक ऐसा बदलाव आया क्यों - जानिए

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करने की अपील की है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा

हाफिज और उसके आतंकवादी संगठन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई किए जाने की जरूरत है, ताकि एशिया को दो बड़े खतरों- आतंकवाद और चरमपंथी हिंसा से मुक्त किया जा सके.

इससे पहले पाकिस्तान ने 30 जनवरी 2017 को आतंकी हाफिज को लाहौर में दो हफ्तों तक नजरबंद रखा था. उसके बाद पाकिस्तान ने हाफिज को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता की लिस्ट में शामिल कर लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर पाक ने माना आतंकी है हाफिज सईद

इससे पहले मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान ने आतंकवादी मान ही लिया था.

हाफिज सईद का नाम पाक में एटीए की चौथी अनुसूची में शामिल होना इस बात का सबूत है कि संबंधित व्यक्ति का आतंकवाद से कोई ना कोई वास्ता रहा है. इस अनुसूची में शामिल लोगों को विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध झेलना पड़ता है. साथ ही उनकी संपत्तियों की भी जांच की जाती है. अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर तीन साल की कैद और जुर्माना या दोनों हो सकते है.

क्यों आया पाक के रुख में बदलाव?

पाकिस्तान की शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसके चलते पाकिस्तान सरकार पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का घरेलू दवाब भी था.

साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से पाक पर आतंकी संगठनों को पनाह देने पर उल्टी कार्रवाई का डर, भारत द्वारा इंटरनेशनल फोरम पर पाक की घेराबंदी भी सईद को आतंकी मानने के पीछे की वजह मानी जा रही हैं.

पढ़ें- हाफिज सईद का कबूलनामा- कश्मीर हिंसा में लश्कर का हाथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें