ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईशांत, पुजारा और ताहिर: IPL में क्यों नहीं मिला इन्हें कोई खरीदार?

आखिर ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान और इमरान ताहिर जैसे दिग्गजों को कोई खरीददार हीं क्यों नहीं मिला है

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हर साल आईपीएल की नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे बचे रह जाते हैं जो नहीं बिक पाते हैं. इस बार भी यह वाकया दोहराया गया. एक तरफ फ्रेंचाइजी ने नये खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए, वहीं दूसरी तरफ ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान और इमरान ताहिर जैसे दिग्गजों को कोई खरीददार नहीं मिला.

चेतेश्वर पुजारा, हाशिम अमला, जार्ज बेली, महेला जयवर्द्धने और माइकल हसी जैसे दिग्गज क्रिकेटर पिछले साल भी नहीं बिक पाए थे.

इस बार ईशांत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, जबकि पुजारा और इमरान ताहिर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. बावजूद इसके किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा. ईशांत 2 करोड़ की रेंज में ऐसे इकलौते तेज गेदबाज रहे, जो नहीं बिके. इस साल आईपीएल में न बिकने वाले बड़े खिलाड़ियों पर आइये एक नजर डालते हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा इंडिया के दायें हाथ के तेज गेदबाज हैं. इन्होनें पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. इन्हें पूरी उम्मीद थी कि अच्छी खासी रकम मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बार वह किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा बनने से चूक गए. 28 वर्षीय ईशांत ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए सिर्फ 4 मैच खेले थे. ईशांत अब तक 70 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 34.77 की औसत से 59 विकेट ही हासिल कर पाए हैं.

0

2. इमरान ताहिर

आखिर ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान और इमरान ताहिर जैसे दिग्गजों को कोई खरीददार हीं क्यों नहीं मिला है
इमरान ताहिर   (फोटो: Reuters)

इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर हैं. इस साल आईपीएल में इनका न बिकना बहुत ही चौंकाने वाला था. 37 साल के ताहिर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ताहिर 20 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 21.48 की एवरेज से 29 विकेट लिए हैं. अब तक ताहिर भारतीय पिचों पर काफी किफायती साबित हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने इनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. चेतेश्वर पुजारा

इंडियन टीम के टेस्ट क्रिकेटर पुजारा ने कुछ दिन पहले ‘द क्विंट’ से कहा था कि वह आईपीएल खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं. लेकिन वह लगातार दूसरी बार भी आईपीएल की नीलामी में नहीं बिक सके.

पुजारा सीमित ओवर के गेम में अपने प्रदर्शन को सुधारने पर काम कर रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी अपने स्ट्राइक रेट पर ध्यान दे रहे हैं. इनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, लेकिन इस बैट्समैन को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. टी-20 में इनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. इरफान पठान

आखिर ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान और इमरान ताहिर जैसे दिग्गजों को कोई खरीददार हीं क्यों नहीं मिला है
इरफान पठान   (फोटो: Reuters)

इरफान पठान इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रह चुके हैं. इस साल आईपीएल में इनको भी कोई खरीददार नहीं मिला. इनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. पठान पर फिटनेस और प्रदर्शन का प्रभाव पड़ा. पठान 102 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वह पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए सिर्फ 4 मैच ही खेल पाये थे. पिछले सीजन में वह सिर्फ 11 रन बना पाये थे, जबकि एक भी विकेट नहीं मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें