गैंगरेप केस में फरार चल रहे यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर यूपी पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने प्रजापति के बेटे और भतीजे को भी हिरासत में लिया है. इनके अलावा तीन अन्य सहआरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है.
जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने गैंगरेप केस में कार्रवाई करते हुए इस मामले में सहआरोपी रूपेश, विकास और पिंटू को गिरफ्तार किया है. इससे पहले यूपी पुलिस ने प्रजापति के करीबी चंद्रपाल, अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को गिरफ्तार किया था.
यूपी एसटीएफ ने गैंगरेप के आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति और भतीजे अनूप प्रजापति को भी हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
यूपी एसटीएफ गायत्री प्रसाद प्रजापति की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि, अभी तक प्रजापति पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
एक महिला ने प्रजापति पर आरोप लगाया था कि सपा सरकार में मंत्री प्रजापति ने उसे सपा का बड़ा चेहरा बनाने का झांसा देकर अक्टूबर 2014 से दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया. मंत्री और उनके सहयोगियों पर महिला का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और सामूहिक बलात्कार का आरोप है.
महिला ने प्रजापति पर गैंगरेप के अलावा उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि प्रजापति के सरकारी आवास पर उसका आना जाना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)