ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की डिग्री रद्द

दिल्ली सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह की लॉ की डिग्री को यूनिवर्सिटी ने किया रद्द

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री को यूनिवर्सिटी ने रद्द कर दिया है. बिहार के भागलपुर जिले में स्‍थ‍ित तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी ने यह कदम सीनेट की बैठक के बाद उठाया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इस मामले को लेकर एक बैठक की गई थी, जिसके बाद इस फैसले पर मुहर लग गई.

इससे पहले बीते दिसंबर महीने में कुलपति कार्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी. इस बैठक में ही जितेंद्र तोमर की डिग्री रद्द करने के फैसले पर सहमति बन गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, बैठक के फैसले से संबंधित फाइल को राजभवन से लौटा दिया गया था और यह निर्देश दिया गया था कि इस बारे में सीनेट फैसला लेने में सक्षम है.

जितेंद्र तोमर पर दिल्ली का कानून मंत्री रहते हुए यह आरोप लगा था कि उनकी डिग्री फर्जी है और उसका कोई रिकॉर्ड संस्थान के पास उपलब्ध नहीं है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम यूनिवर्सिटी में जांच करने आई.

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इस मामले चार हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें पूर्व मंत्री सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन आरोपियों में मुंगेर लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें