ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC रैंकिंग: बॉलिंग में जडेजा टॉप, बैटिंग में कोहली से आगे पुजारा

इससे पहले आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऐसे पहले दो स्पिनर थे जो एक साथ टॉप पर थे.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और जडेजा ऐसे पहले दो स्पिनर थे, जो एक साथ टॉप पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


इससे पहले आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऐसे पहले दो स्पिनर थे जो एक साथ टॉप पर थे.
(फोटो: ICC वेबसाइट)

दूसरी तरफ चेतेश्वर चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. उनके अब 861 रेटिंग अंक हैं.

इसी के साथ पुजारा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. जो पहले की तरह ही रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह ली जो अब पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं. जो रुट भी पीछे खिसके है . रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर काबिज हैं.



इससे पहले आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऐसे पहले दो स्पिनर थे जो एक साथ टॉप पर थे.
(फोटो: ICC वेबसाइट)
0

जडेजा और पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. जडेजा ने रांची टेस्ट में 9 विकेट हासिल किए थे. वहीं पुजारा ने 202 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. चौथे और आखिरी टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज में जडेजा अब तक 21 विकेट ले चुके हैं. वहीं, अश्विन के नाम 17 विकेट हैं.

जाडेजा ने रांची टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. भारत ने पहली पारी में 152 रनों की बढ़त हासिल की थी. आखिर में ये मैच ड्रॉ रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें