ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 में जब सीएम बनूंगा तो सीएम हाउस गंगाजल से धोएंगे- अखिलेश

अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए. लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश ने एक-एक कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा.

यूपी में बूचड़खानों पर कार्रवाई

चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि, यूपी के शेर भूखे हैं उनके करीब मत जाना. अखिलेश यादव ने मीडिया पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उम्मीद है कि आप लोग यूपी में होने वाली रेप-हत्या की घटनाओं पर उसी तरह योगी की फोटो लगाएंगे जैसी मेरी लगाया करते थे.

हमें पता होता तो हम भी झाड़ू लगवाते

अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता कि अधिकारी इतना अच्छा झाड़ू लगाते हैं तो वो भी उनसे झाड़ू लगवाते. योगी के शासन में आने के बाद से ही अधिकारियों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हाईलाइट होने के लिए होड़ मची हुई है.

योगी उम्र में बड़े है लेकिन काम कम किया है

‘सिर्फ एक समुदाय के पुलिसवालों पर कार्रवाई कर रही योगी सरकार’

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार केवल एक जाति के पुलिसवालों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें सस्पेंड और ट्रांसफर करने की होड़ मची है. गौरतलब है आज ही आईपीएस हिमांशु कुमार को बर्खास्त किया गया है. उन्होंने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि यादव जाति के पुलिसवालों को टार्गेट किया जा रहा है.

‘महागठबंधन पर अभी कुछ नहीं कह सकता’

महागठबंधन की संभावना पर अखिलेश ने कहा कि अभी कांग्रेस के साथ ही सपा का गठबंधन है, महागठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×