ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगीराज: सत्ता की सनक के आगे वर्दी हो गई लाचार

मेरठ के बीजेपी नेता की पुलिस संग दबंगई

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने तो कड़ा संदेश दिया कि राज्य में अराजकता फैलाने वाले, कानून का पालन न करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा. लेकिन यूपी के मेरठ में एक बीजेपी नेता की दबंगई और उसके सामने बेबस पुलिस प्रदेश की एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार देर शाम मेरठ के बीजेपी नेता संजय त्यागी का बेटा अंकित त्यागी अपनी कार से दिल्ली जा रहा था. मेरठ पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान रोका और गाड़ी से हूटर और काली फिल्म हटाने को कहा लेकिन नेताजी के बेटे को ये बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने पुलिसवालों को 24 घंटे में सस्पेंड करवाने की धमकी तक दे दी, पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो हाथापाई भी की और अपने पापा संजय त्यागी को फोन मिला दिया.

फिर पापा भी आ गए और उन्होंने पूरी तरह से पिता होने का फर्ज निभाया. पहले पुलिस की गाड़ी से अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की. नाकाम हुए तो अपने समर्थकों के साथ मैदान में उतर गए. थाने में जमकर बवाल काटा और लॉक अप से अपने बेटे को छुड़वा भी लिया.

संजय त्यागी ने पुलिस पर ये आरोप भी लगाया कि उनके बेटे के साथ बदसलूकी की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×